Smriti Irani की बेटी के होटल में सावन के महीने मांस बेचने का मुद्दा सोशल मीडिया पर गरमाया| BJP

2022-07-27 20

Smriti Irani की बेटी ज़ोइश ईरानी के गोवा के होटल Silly and Souls को लेकर विवाद ख़त्म होता हुआ नज़र नहीं आरहा है. अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग ये कहकर ईरानी पर हमला कर रहे है की एक तरफ तो बीजेपी के नेता और मंत्री सावन के महीने में नॉन वेज की दुकाओं को बंद करने का काम करते है लेकिन स्मृति ईरानी की बेटी के होटल में सावन के महीने में सूअर का मांस बेचने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर कुछ लोग कमेंट करके पूछ रहे है की एक तरफ बीजेपी कहती है सावन के महीने में नॉन वेज की दुकाने बंद करो और दूसरी तरफ स्मृति ईरानी की बेटी के कथित रेस्टरान्ट में नॉन वेज बेचा जा रहा है. कांग्रेस के नेता इस मुद्दे को लगातार उठा रहे है.

#SmritiIrani #SillyAndSouls #ZoishIrani #Congress

Videos similaires